देश के कई हिस्से में हो रही भारी बारिश से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। सोमवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। सबसे अधिक दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस लगभग नौ घंटे और केरल एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे के विलंब से चल रही है।
देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस 2.20 घंटे और हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट विशेष (09310) डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई। आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष दो घंटे की देरी से रवाना होगी।
अधिकारियों का कहना है कि कई स्थानों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ रही है। कई स्थानों पर संरक्षा कार्य भी चल रहे हैं जिससे ट्रेनें विलंब से गंतव्य पर पहुंच रही हैं।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
ट्रेन देरी
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) नौ घंटे
तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस (12625) साढ़े सात घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02569) साढ़े पांच घंटे
राजेंद्र नगर-फिरोजपुर हमसफर विशेष (04651) सवा पांच घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563) साढ़े चार घंटे
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष (09309) चार घंटे
डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (09322) दो घंटे
जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस (11078) तीन घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12121) तीन घंटे