पुरुष-महिला क्रिकेट के बीच अक्सर 'भेदभाव' की बात होती है. इस मुद्द को कई बार उठाया जा चुका है कि महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर सैलरी मिलनी चाहिए. अब International Cricket Council (ICC) ने भेदभाव को खत्म करते हुए महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए पुरुष T20 वर्ल्ड कप जितनी प्राइज मनी का एलान किया.
विजेता टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम
ICC ने इस ऐतिहासिक फैसले का एलान करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के लिए कुल 7,958,080 अमेरिकी डॉलर (करीब 66 करोड़ 30 लाख रुपये) का प्राइज पूल रखा गया है, जो पिछली बार यानी 2023 के महिला T20 वर्ल्ड कप के डबल से भी ज्यादा है. अब 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं 2023 का महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के सिर्फ 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया था. इस बार यानी 2024 में विजेता टीम को 134 फीसद ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी.
रनरअप को 134% ज्यादा पुरस्कार राशि
वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 1.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. रनरअप टीम को भी पिछली बार से 134 फीसद ज्यादा पैसा मिलेगा. इसके अलावा बाकी टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी में इजाफा हुआ है. प्राइज मनी का एलान करते वक्त ICC ने कहा, "ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 पहला ऐसा ICC इवेंट होगा जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर प्राइज मनी मिलेगी, जो खेल के इतिहास में एक अहम उपलब्धि है."
03 अक्टूबर-20 अक्टूबर हो रहा है टूर्नामेंट
बता दें कि 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 03 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 लीग मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा. टूर्नामेंट UAE में खेला जाएगा, जो पहले बांग्लादेश में खेला जाना था. बांग्लादेश में खराब हालात के चलते ICC ने टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट कर दिया था.