मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट और एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नशा मुक्ति और डीजे पर कार्यवाही हेतु बैठक ली। कलेक्टर श्री वेंकट ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जुलूस, शादी-बारात के दौरान डीजे बजाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को निगरानी रखने और लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर सख्त कार्यवाही करें। एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह ने जिले में नशा मुक्ति अभियान और डीजे के अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पूरे राज्य में डीजे की ध्वनि सीमा को 55 डेसिबल तक सीमित रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत डीजे और लाउडस्पीकर के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसपी श्री सिंह ने यह भी कहा कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त एसपी श्री सिंह ने जिले में नशामुक्ति अभियान को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए। छोटे बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने और नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिए। प्रशासन और पुलिस के समन्वय से पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।