शहडोल । शहडोल जिले में तेज रफ्तार बाइक ऑटो से टकरा गई, हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बीती रात सोहागपुर थाना क्षेत्र के एनएच-43 पर हुआ। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।जानकरी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के बघेल ढाबा के पास एक तेज रफ्तार बाइक शहडोल से बुढार की ओर जा रही थी। जिसकी सामने से आ रहे ऑटो से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ 108 एंबुलेंस को सूचना दी। थाना प्रभारी सोहागपुर, भूपेंद्र मणि पांडे, ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 100 और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक और बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।